दरभंगा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना वार्षिक खेलोत्सव,विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया मंत्रमुग्ध

दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में 17 फरवरी को दो दिवसीय वार्षिक खेलोत्सव का समापन हुआ। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर लाल मोहन झा एवं स्कूल के प्राचार्य डॉ मदन कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पढ़े पूरी खबर....

दरभंगा पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना वार्षिक खेलोत्सव,विद्यार्थियों ने कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया मंत्रमुग्ध

दरभंगा:- दिल्ली मोड़ स्थित दरभंगा पब्लिक स्कूल में 17 फरवरी को दो दिवसीय वार्षिक खेलोत्सव का समापन हुआ।इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर लाल मोहन झा एवं स्कूल के प्राचार्य डॉ मदन कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । डॉक्टर लाल मोहन झा ने अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद की भूमिका न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक एवं भावनात्मक स्तर पर भी यह ठोस और बेहतर इंसान बनाता है।

प्राचार्य डॉक्टर मदन कुमार मिश्रा ने सीबीएसई पाठ्यक्रम में खेलकूद की अहम भूमिका का हवाला देते हुए कहा कि दरभंगा पब्लिक स्कूल एक ऑलराउंडर के रूप में बच्चों को विकसित करने के लिए सतत प्रयासरत रहा है। विद्यालय में नर्सरी से लेकर सीनियर सेकेंडरी कक्षाओं तक के छात्रों के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें सीनियर कक्षाओं में कबड्डी, स्लो साइकिल रेस, 100 मीटर की दौड़, टग ऑफ़ वार, शॉट पुट एवं जूनियर कक्षाओं में कोन बैलेंसिंग रेस, बुलेट रेस, चॉकलेट रेस, म्यूजिकल चेयर इत्यादि प्रतियोगिताएँ शुमार थी।

कुल मिलाकर लगभग 80 अलग-अलग प्रतिस्पर्धा में कुल 300 से अधिक पुरस्कार वितरित किए गए। ओवरऑल विजेता शेक्स्पीयर हाउस की टीम रही शॉटपुट में पप्पू यादव, शांतनु एवं उत्कर्ष पहले तीन पायदान पर रहे। 100 मीटर की बालिकाओं की दौड़ में साक्षी, आस्था और ईशाना ने बाजी मारी। जूनियर वर्ग में अरनव, वैष्णवी, कृष्णा, सुदीक्षा, राशिद, विवेक, पलक, नव्या, यशित, यश, मोहम्मद हमजा आदि अलग-अलग विधाओं में अव्वल रहे। स्कूल के निदेशक विशाल गौरव ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्कूल के पीटीआई कुणाल महतो, वाइस प्रिंसिपल दिब्येन्दु विश्वास, सुगंधा चौधरी, विनीत झा,रंजन सिन्हा,सोनल देवी, रजनीश कुमार, गिरीश पांडे, शैलेश मिश्रा, डिंपल सारस्वत एवं प्रणीत झा के योगदान की सराहना की।