तिहरे हत्याकांड में दरभंगा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपियों के घर की हुई कुर्की जब्ती, दो आरोपी अभी भी फरार
बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक पर हुए 21 जून को चर्चित तिहरे हत्याकांड के दो नामजद आरोपी बृजेश राय उर्फ परदेसिया और चंदन सिंह के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। ये दोनों तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल है. पढ़ें पूरी खबर.....
दरभंगा: बहेड़ी थाना क्षेत्र के निमैठी चौक पर हुए 21 जून को चर्चित तिहरे हत्याकांड के दो नामजद आरोपी बृजेश राय उर्फ परदेसिया और चंदन सिंह के घर पुलिस ने कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है। ये दोनों तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में शामिल है। पुलिस ने इनलोगो के घर पर कोर्ट के आदेश पर डुगडुगी बजाकर इश्तहार चिपकाए गया था। इसके बाद भी पुलिस आज तक इन अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी और न इन दोनों आरोपियों ने आज तक कोर्ट में सिलेंडर किया।
Advertisement
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के ओझोल गांव निवासी निगम कर्मी अनिल सिंह, उनके चचेरे भाई मनीष कुमार सिंह और बॉडीगार्ड मुन्ना सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मृतक अनिल कुमार सिंह का चलाक कुंदन सिंह बच गया था। चलाक कुंदन सिंह को हत्या के साजिश में शामिल होने की पुष्टि होते ही गिरफ्तार किया फिर पुलिस ने पूछताछ के आधार पर एक आरोपियों को गिरफ्तार किया था जबकि दो आरोपियों ने समस्तीपुर कोर्ट में सिलेंडर किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ कर चुकी है लेकिन घटना दो महीने बाद भी दरभंगा पुलिस तिहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
Advertisement
इस संबंध में एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा कि बहेड़ी थाना क्षेत्र में हुए टिहरे हत्याकांड के दो आरोपियों परदेशिया और चंदन सिंह के घर कुर्की जाति की जा रही है। इस कांड के कई नाम ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि फरार आरोपियों के घर पहले ही इश्तेहार चिपकाए जा चुका था। आज कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है।