बड़ी खबर – सदर डीएसपी कृष्ण नंदन एवं सिमरी थानाध्यक्ष शमशाद आलम के नेतृत्व में दरभंगा पुलिस को मिली जबरदस्त सफलता,सिमरी थानेदार ने मोस्ट वांटेड कुख्यात विराट झा को हथियार संग दबोचा
सिमरी थाना क्षेत्र से 2 दिन पूर्व बैंक कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का उद्भेदन पुलिस ने करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पढ़ें पूरी खबर
दरभंगा। सिमरी थाना क्षेत्र से 2 दिन पूर्व बैंक कर्मी के साथ हुई लूट की घटना का उद्भेदन पुलिस ने करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ज्ञात हो कि बैंक कर्मी से बाइक, मोबाइल और रूपये की लूट की गई थी। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में जिले के मॉस्ट वांटेड कुख्यात अपराधी विराट झा उर्फ बिराज उर्फ अभिनव झा उर्फ अनुभव झा सहित एक अन्य अपराधी सिद्धू ज्ञानू शामिल है। पुलिस के अनुसार मॉस्ट वांटेड विराट झा लम्बे समय से पुलिस को चकमा देकर अपराध कर रहा था, पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी।
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि 9 सितंबर को स्टेट बैंक के उप प्रबंधक समस्तीपुर जिला के त्रिवेणीगंज के रहने वाले नवीन कुमार से दरभंगा -समस्तीपुर बाईपास सौगंध के पास बाइक, मोबाइल सहित रुपया छीन लिया था। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को लेते हुए सदर एसडीपीओ कृष्ण नंदन कुमार एवं सिमरी थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खां के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी।
इस टीम में टेक्निकल सेल के दारोगा नेपाली सिंह, लहेरियासराय के दारोगा मुकेश कुमार मंडल, पुलिसकर्मी रामबाबू राय, धनंजय कुमार को शामिल किया गया था। विराट झा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के साहोपरी गांव के रहने वाले गंगा झा का पुत्र है एवं उसके सहयोगी सिद्धू ज्ञानू जो राहुल चौधरी के पुत्र बताया जाता है। फिलहाल अभिनव झा लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर मुहल्ले में रह रहा था। वहीं अपराधियों के पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा एवं जिंदा कारतूस बरामद किया गया।