दरभंगा पुलिस ने संगठित वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, एक सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों ने उगले राज, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र में चोरी हुए एक बाइक की खोजबीन में पुलिस को बाइक चोरी के एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर......

दरभंगा पुलिस ने संगठित वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा, एक सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों ने उगले राज, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
प्रेस कॉन्फ्रेस करते एसडीपीओ

दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र में चोरी हुए एक बाइक की खोजबीन में पुलिस को बाइक चोरी के एक बड़े गैंग का खुलासा हुआ है। दरअसल, इसी थाना क्षेत्र के पंकज कुमार ने 27 जुलाई को अपने स्प्लेंडर गाड़ी की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसको बरामद करने के लिए पुलिस के द्वारा एक टीम गठित किया गया था।

आपको बताते चलें कि इस छापेमारी के क्रम में चोरी की गई लाल रंग की अपाची सुनील कुमार यादव के यहां किरतपुर से बरामद किया गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा उससे गहन पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान सुनील यादव ने कई वाहन चोरी करने की घटना को स्वीकार किया। तथा आरोपी ने आगे बताया कि वह अपने साथी किरतपुर निवासी दीपक यादव के साथ इस घटना को अंजाम देता था।

                               Advertisement

पुलिस ने चोरी के बाइक को किया बरामद:

पुलिस ने सुनील यादव के निसनदेही पर दीपक यादव के घर पर छापेमारी की इस दौरान उसके घर से तीन बाइक क्रमशः लाल रंग की अपाची, लाला कला पेशन प्रो तथा एक स्पेलेंडर प्लस बमारद किया गया। आरोपी के द्वारा बताया गया कि दीपक चोरी की गई गाड़ी को कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के घोरदौल गांव में गाड़ी को बेचा है। जिसकी बरामदगी के लिए घोरदौर गांव में छापेमारी की गई। वहां से सुपर स्प्लेंडर को बरामद किया गया।

अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हुआ आरोपी:

पुलिस ने बताया कि चोरी की इस घटना में अन्य कांड की उद्भेदन होने के संभावना है। इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बिरौल एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि इस घटना को लेकर टीम गठित किया गया था। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपी दीपक कुमार यादव छापेमारी के दौरान रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस के गिरफ्त से भागने में सफल रहा। तथा सुनील यादव को गिरफ्तारी हुई है। उसने पुलिस के दिए बयान में इस घटना को स्वीकार किया है। तथा उन्होंने बताया कि इस घटना में और भी अपराधियों की शामिल होने के संभावना हैं। जिसको लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है।