विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन, संगीत एवं नाट्य विभाग तथा गृह विज्ञान विभाग के शिक्षकों की कार्यशाला लैब में आयोजित

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश से स्नातकोत्तर विभाग के शिक्षकों के ऑडियो- वीडियो मूक्स लैब में चल रही कार्यशाला के पांचवें दिन आज स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन विभाग, संगीत एवं नाट्य विभाग तथा गृह विज्ञान विभाग के शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई. पढ़े पूरी खबर.....

विश्वविद्यालय वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन, संगीत एवं नाट्य विभाग तथा गृह विज्ञान विभाग के शिक्षकों की कार्यशाला लैब में आयोजित

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश से स्नातकोत्तर विभाग के शिक्षकों के ऑडियो- वीडियो मूक्स लैब में चल रही कार्यशाला के पांचवें दिन आज स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं प्रबंधन अध्ययन विभाग, संगीत एवं नाट्य विभाग तथा गृह विज्ञान विभाग के शिक्षकों की कार्यशाला आयोजित की गई।

जिसमें एडवांस्ड रिसर्च सेन्टर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो सुरेन्द्र कुमार, ऑडियो- वीडियो लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया, ललित कला के संकायाध्यक्ष प्रो लावण्य कीर्ति सिंह काव्या, पीजी वाणिज्य के विभागाध्यक्ष प्रो अजीत कुमार सिंह, प्रो एच के सिंह, संगीत एवं नाट्य के विभागाध्यक्ष प्रो पुष्पम नारायण, डा दिवाकर झा, डा निर्मला कुशवाहा, डा आशीष कुमार झा, डा प्राची मरवाहा, डा प्रगति, डा संजय कुमार झा, शशि कुमार झा, अनिल कुमार महतो, विजय बहादुर पाल, केतन कुमार, धीरेन्द्र कुमार राय, नवीन कुमार, ज्योति प्रसाद तथा डा एस के झा, आईटी सेल के इ गणेश कुमार पासवान, इ मुकुंद माधव, इ एस टी हसन, इ राम भरत चौहान तथा मोहम्मद जहीरुद्दीन आदि उपस्थित थे।

उद्घाटन संबोधन में प्रो सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि ऑडियो- वीडियो लैब की स्थापना के कई उद्देश्य हैं, जिन्हें उच्च तकनीक, सक्षम तकनीकी टीम तथा सुयोग्य शिक्षकों के माध्यम से पूरा किया जाएगा। इसमें हाई क्वालिटी के लेक्चर रिकॉर्ड किए जाएंगे, ताकि वे अधिक से अधिक इंप्रेसिव हो सके। उन्होंने कहा कि हम सब सेन्टर में स्थापित विभिन्न लैबों की जानकारी शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को अधिक से अधिक दें, जिससे कि वे इनका समुचित लाभ उठा सकें।

स्वागत संबोधन में कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया ने कहा कि ऑडियो और वीडियो श्रोताओं एवं दर्शकों को अत्यधिक प्रभावित करते हैं, क्योंकि ये समझने में आसान होते हैं। चूंकि ये मनोरंजक एवं पारदर्शी होते हैं, इसलिए संवाद करने तथा दर्शकों से जुड़ने के बेहतरीन तरीके हैं और उनके बीच अधिक विश्वास भी पैदा करते हैं।

इ गणेश कुमार पासवान ने बताया कि लैब में 30 से 40 मिनट के लाइव लेक्चर के साथ ही लेक्चर रिकॉर्डिंग भी होंगे। लैब में तीन कैमरों के साथ ही बेहतरीन लाइट व्यवस्था, टैली प्राउंटर कैमरा तथा बड़ा स्क्रीन आदि भी स्थापित हैं। इस अवसर पर प्रो पुष्पम नारायण, प्रो अजीत कुमार सिंह, प्रो लावण्य कीर्ति सिंह 'काव्या', डा दिवाकर झा तथा धीरेन्द्र कुमार आदि ने कई प्रश्न पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर तकनीकी टीम के सदस्यों ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन मुकुंद माधव ने किया।