Vrindavan Banke Bihari Temple : बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, मंगला आरती के दौरान दम घुटने से 2 की मौत; 6 घायल

बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, मंगला आरती के दौरान दम घुटने से 2 की मौत; 6 घायल। पढ़ें पूरी खबर

Vrindavan Banke Bihari Temple : बांके बिहारी मंदिर में बड़ा हादसा, मंगला आरती के दौरान दम घुटने से 2 की मौत; 6 घायल

Vrindavan Banke Bihari Temple : कान्हा के जन्मोत्सव के बाद बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के कारण बांके बिहारी मंदिर में पैर रखने की भी जगह नहीं थी, जिससे मंदिर परिसर में मौजूद लोगों का दम घुटने लगा. इससे लोगों को हो रही परेशानी से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 6 लोग घायल भी हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सामने आया एसएसपी का बयान हादसे के बाद मथुरा के एसएसपी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि बांके बिहारी मंदिर में मंगला आरती के दौरान एक श्रद्धालु मंदिर के निकास द्वार पर बेहोश हो गया, जिससे श्रद्धालुओं का आना-जाना बंद हो गया. मंदिर के अंदर लोगों की भारी भीड़ थी। इससे मंदिर परिसर में दम घुटने लगा और लोगों का दम घुटने लगा। इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक जिस वक्त यह घटना हुई उस वक्त डीएम, एसएसपी, नगर आयुक्त समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मंदिर में मौजूद था. हादसा होते ही पुलिस और निजी सुरक्षाकर्मियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से बाहर निकालना शुरू कर दिया. हादसे में घायल हुए लोगों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।