CET-B.Ed Admission के लिए LNMU आज जारी करेगा कॉलेज और संस्थानों का नाम

सीइटी-बीएड के नोडल विश्वविद्यालय दरभंगा) ने दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा पास अभ्यर्थियों का पंजीयन एवं कॉलेज/संस्थान च्वाइस की प्रक्रिया पूरी कर ली है. पढ़ें पूरी खबर

CET-B.Ed Admission के लिए LNMU आज जारी करेगा कॉलेज और संस्थानों का नाम

सीइटी-बीएड के नोडल विश्वविद्यालय (Lalit Narayan Mithila University, दरभंगा) ने दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा पास अभ्यर्थियों का पंजीयन एवं कॉलेज/संस्थान च्वाइस की प्रक्रिया पूरी कर ली है. सफल अभ्यर्थियों ने विवि की वेबसाइट www.biharcetbed-lnmu.in पर ऑनलाइन पंजीयन एवं कॉलेजों/संस्थानों का चयन कर लिया है. मेधा, आरक्षण रोस्टर एवं कॉलेजों/संस्थानों की वरीयता के आधार पर अभ्यर्थियों को कल 11 अगस्त को कॉलेज/संस्थान आवंटित कर दिया जायेगा.

इसे वे आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे. अभ्यर्थियों को कल से 22 अगस्त तक आवंटित कॉलेज/संस्थान के लिए सहमति देनी होगी तथा 3000 रुपये नामांकन शुल्क (आंशिक) ऑनलाइन जमा करना होगा. 12 से 26 अगस्त तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज/संस्थान में पेपर सत्यापन कराकर नामांकन ले सकेंगे. सीइटी-बीएड के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा में 147525 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की थी. सफल अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन कराने के लिए 25 जुलाई से चार अगस्त तक का समय दिया गया था. इस दौरान 94248 अभ्यर्थियों ने दो वर्षीय बीएड और 113 ने शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए पंजीयन कराया है.

अभ्यर्थियों के चयन के लिए एक या एक से अधिक विश्वविद्यालयों के न्यूनतम पांच और अधिकतम 12 महाविद्यालयों/संस्थानों का विकल्प रखा गया था. प्रो. मेहता ने बताया कि राज्य भर के 14 विश्वविद्यालयों के 340 बीएड कॉलेज/संस्थानों में 37200 सीटों पर नामांकन होना है. इसमें छह सरकारी, 29 अंगीभूत, 305 निजी, 20 अल्पसंख्यक, 08 महिला व 01 पुरुष कॉलेज शामिल है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए कॉल सेंटर कार्यरत है. नामांकन में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है, तो वे हेल्फलाइन नंबर 07314629842, 9431041694, 9931729795, 9431041696 एवं इ-मेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.

विश्वविद्यालय चयन में अभ्यर्थियों का सबसे ज्यादा झुकाव ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के प्रति रहा. इस विवि में बीएड का कुल 3750 सीट है. जबकि 181313 अभ्यर्थियों ने यहां के कॉलेज व संस्थानों को चुना है. कुल अभ्यर्थियों में बीआरए बिहार विवि के लिए 151654, पाटिलीपुत्रा विवि के लिए 137606, मगध विवि के लिए 115468, बीएनएमयू के लिए 70074, टीएमबी विवि के लिए 61575, आर्यभट्ट विवि के लिए 47763, बीकेएसयू के लिए 40112, पूर्णिया विवि के लिए 37316, पटना विवि के लिए 36654, जेपी विवि के लिए 23162, एमएमएच विवि के लिए 18196, मुंगेर विवि के लिए 15149 और केएसडीएसयू के लिए 113 (केवल शिक्षा शास्त्री) ने चयन की इच्छा जतायी है.