छापेमारी: सीमेंट व पुट्टी के प्रतिष्ठान पर वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी, बाजार में मचा हड़कंप

राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन), दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य-कर आयुक्त-सह-सचिव, बिहार, पटना के निर्देशानुसार आज बहेड़ी, दरभंगा में छापमारी की गई. पढ़े पूरी खबर...

छापेमारी: सीमेंट व पुट्टी के प्रतिष्ठान पर वाणिज्य कर विभाग की छापेमारी, बाजार में मचा हड़कंप

दरभंगा। राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन), दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा द्वारा अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य-कर आयुक्त-सह-सचिव, बिहार, पटना के निर्देशानुसार आज बहेड़ी, दरभंगा में छापमारी की गई। उन्होंने बताया कि उक्त व्यवसायीं सिमेन्ट, पुट्टी आदि के क्रय-बिक्रय हेतु निबंधित है।

साथ ही व्यवसायीं द्वारा बिना माल खरीद के ही बिक्री प्रदर्शित कर रहे थे तथा इनके द्वारा आज दिनांक कोई भी माल एवं सेवा कर अधिनियम-2017 के तहत भुगतान नहीं किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में बड़े पैमाने पर चोरी का मामला पाया गया। राज्य कर संयुक्त आयुक्त (प्रभारी), दरभंगा अंचल, दरभंगा देवानन्द शर्मा ने बताया कि व्यवसायीं बिल ट्रेडिंग में संभवत: लिप्त है एवं केवल आईटीसी का हेरा-फेरी कर रहे है।

इसपर विभाग की कई महीनों से नजर थी। उक्त छापेमारी दल में संजय कुमार, राज्य-कर सहायक आयुक्त, कुशेश्वर राउत, राज्य कर सहायक आयुक्त, दरभंगा अंचल एवं अन्वेषण ब्यूरो, दरभंगा प्रमण्डल में पदस्थापित सरीता कुमारी, राज्य कर सहायक आयुक्त शामिल थे।