केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा मिथिला मखाना का GI टैग मिलना बिहारवासियों के लिए गौरव का क्षण

भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा मिथिला मखाना का GI (Geographical Indication) टैग से पंजीकृत होना बिहारवासियों तथा विशेषकर मिथिला वासियों के लिए गौरव का विषय है। पढ़ें पूरी खबर

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा मिथिला मखाना का GI टैग मिलना बिहारवासियों के लिए गौरव का क्षण

नई दिल्ली:- बिहार के समस्तीपुर के उजियारपुर से सांसद सह भारत सरकार के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा मिथिला मखाना का GI (Geographical Indication) Tag से पंजीकृत होना बिहारवासियों तथा विशेषकर मिथिला वासियों के लिए गौरव का विषय है। बिहार के सांस्कृतिक विरासतों, यहाँ के खान-पान तथा मिथिला मखाना का जिक्र तो माननीय प्रधानमंत्री जी पहले भी करते रहे हैं।

बिहार का चतुर्मुखी विकास उनकी प्राथमिकता में है। मिथिला मखाना को GI टैग हासिल होना इस कड़ी में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे बिहार के गौरव एवं प्रगति के साथ-साथ VocalForLocal की भावना देश-विदेश में बिहार के पहचान को बढ़ाएगी। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बनेंगे तथा आत्मनिर्भर भारत की यात्रा में बिहार भी कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ेगा। मखाना उत्पादन से जुड़े लोगों की आय में बढ़ोत्तरी होगी। अंत में उन्होंने मिथिला मखाना को नई पहचान देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया।